Tuesday, August 11, 2009

फिलाडेल्फिया में पुस्तक विमोचन और कवि सम्मलेन

~~~~~~~~~~~~~~~~

फिलाडेल्फिया में अर्चना ने कवि सम्मलेन में भाग लिया -

http://sahityakunj.net/SAMACHAR/USA/hoi_ke_rang_kaviyon_ke_sang_2009.htm


~~~~~~~~~~~~~~~~~~

Thursday, December 11, 2008

अर्चना की रचनाएँ साहित्य के क्षेत्र में -

चलिए आज हम उन ऑनलाइन साहित्य संस्थाओं का शुक्रिया अदा करें जिन्होंने अर्चना के लेखनी को सराहा और अपने किताबों एवं मैगजीन में स्थान दिया --

१। "अनुभूति" में अर्चना की कवितायें-
http://www.anubhuti-hindi.org/dishantar/a/archana_panda/index.htm

२। "साहित्य-कुञ्ज" में अर्चना की कहानी छपी-
http://sahityakunj.net/LEKHAK/A/ArchanaPanda/kabhi_kandha_bheega_hai_apaka_Kahani.हतं

३। चोखेर बाली में अर्चना की कहानियाँ-
http://sandoftheeye.blogspot.com/2008/10/blog-post_24.html

http://sandoftheeye.blogspot.com/2008/09/blog-post_04.html


४। मासिक पत्रिका "गर्भनाल" में छापी कहानी फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी-

Thursday, September 18, 2008

क्या भूलूँ, क्या याद करूँ?

इस दिल में बस कर देखो तो , ये शहर बड़ा पुराना है.......
हर साँस में कहानी है, हर साँस में अफसाना है ,
ये शहर बड़ा पुराना है.......

सी डी पर ये गीत सुनते हुए , अमेरिका के इस बड़े शहर की बड़ी सडकों पर सौ की रफ़्तार से गाड़ी चलाते हुए , मैं सोच रही थी , सचमुच ये दिल एक बहुत पुराना शहर है | बार बार उजड़ता है, फिर बसता है... दुबारा उजड़ने के लिए, रंगीनी छाती है तो अपने साथ पतझड़ साथ ही ले कर आती है | फिर भी उसी लय के साथ, धड़कन के साथ, दिल गीत गाता ही रहता है | ये दिल भी सही चीज़ है , है नहीं क्या ?
कल ही की तो बात है , सोनी कह रही थी , यार तुम भी कमाल हो , तुम्हें तो एक किताब लिखनी चाहिए |
मैंने पूछा ऐसा क्या है जिसपर लिखूं , किसपर लिखूं ? तो सोनी ने बिना सोचे ही बोल दिया था अरे ! अपने आप पर लिखो , यार जितना तेरे पास रौ मटेरिअल है, उसपर एक किताब क्या , दस किताब भी कम पड़ेंगे |
सोनी मेरे बचपन की सहेली है मुझे जानती है, शायद मुझसे भी ज़्यादा |
सहेली से कहना एक बात है , पर सारी दुनिया को कहना ... पता नहीं ....

वैसे भी क्या कहूँगी सबसे ? कौनसी बात कहूँ और क्या छुपाऊँ ? कितनी हद तक मुझे याद करने की कोशिश करनी चाहिए? शायद ऐसी बहुत सी बातें हैं जो मुझे भूल जानी चाहियें | आखिर किसे अच्छी लगती हैं गन्दी बातें ? सब हँसता चेहरा और उगते सूरज को पसंद करते हैं | ये याद नहीं रहता की यही सूरज कहीं से डूबा होगा तभी तो यहाँ उगा है , नहीं जान पाते हैं लोग | लोग बहुत जल्दी सब बातें भूल जाते हैं |
पर मैं नहीं भूली हूँ , एक एक बात याद रहती है मुझे | हर बात | पर सबको कैसे कह पाऊँगी सब बातें ? हिम्मत नहीं है? हिम्मत तो है पर